समारोह में होगा शानदार मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, उपमंडल प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी : एसडीएम
घरौंडा/करनाल, 14 अगस्त। एसडीएम राजेश सोनी ने बताया कि 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर स्थानीय अनाज मंडी में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस समारोह में पानीपत के विधायक प्रमोद विज बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे। यह जानकारी एसडीएम राजेश सोनी ने कार्यक्रम स्थल के दौरे के दौरान दी। इस मौके पर उन्होंने प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि पानीपत के विधायक प्रमोद विज बतौर मुख्य अतिथि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेगें। निरीक्षण उपरांत लोगों को अपना संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति होगी, फिर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा पीटी शो, डंबल की प्रस्तुति होगी तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा तैयार किए गए देश भक्ति व लोक संस्कृति के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों, समाजसेवियों को सम्मानित भी किया जाएगा।