पंथक अकाली दल ने बैठक में किए कई बड़े ऐलान, यूथ प्रदेशाध्यक्ष बोले : सरकार ने अनदेखा किया तो दूसरी राजनैतिक पार्टी का करेंगे समर्थन
प्रदेशाध्यक्ष जगदीश झींडा बोले : विधानसभा चुनाव के बाद 1 दिसम्बर को करवाए जाएं हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव
करनाल, 14 अगस्त। पंथक अकाली दल की एक बैठक का आयोजन करनाल डेरा कार सेवा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंथक अकाली दल यूथ के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह लाडी ने की। जिसमें सिख समुदाय से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। इस विशेष बैठक में पंथक अकाली दल हरियाणा के अध्यक्ष स. जगदीश सिंह झीडां पहुंचे। उनके नेतृत्व में सर्वसम्मति से चार महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। पंथक अकाली दल हरियाणा के अध्यक्ष स. जगदीश सिंह झीडां ने कहा कि इन फैसलों पर यदि सरकार ने सहमति नही जताई या फिर उनकी मांगों को दरकिनार किया तो पुरजोर विरोध भी किया जाऐगा। बैठक के दौरान उन्होंने कई ऐलान भी किए। बैठक को संबोधित करते हुए जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में पंथक अकाली दल अपनी मौजूदगी पूरे दमखम के साथ दिखाएगा। पंथक अकाली दल यूथ के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह लाडी ने सरकार से मांग उठाते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों के तुंरत बाद एक दिसम्बर को हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नई कमेटी बनाई है, इसका समय निकल चुका है, जिसके खिलाफ वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाऐंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह कमेटी सिखो को बरगलाने के लिए बनाई गई है।, जिसका कोई भी औचित्य नही है। यही नही सिख समुदाय के जो वोट हैं, सरकार को चाहिए कि वह अपने लेवल पर बनाएं, जिसमें सरकारी कमेटियों का पूरा सहयोग मिले। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को अनदेखा किया तो पंथक अकाली दल कोई बड़ा फैसला ले सकता है। उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी सिख समुदाय की इन मांगों का समर्थन करेगी, सिख समुदाय भी उसकी का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी समय में एक बड़ी रैली भी आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेशभर से सिख समुदाय से लोग हिस्सा लेकर अपनी आवाज बुंलद करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के गुरूद्वारों में सरकार की दखलांजादी कतई बर्दाश्त नही होगी। भूपेंद्र सिंह लाडी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पंथक अकाली दल द्वारा बड़ा ऐलान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सिख मतदाताओं का अच्छा प्रभाव है, बावजूद इसके सिखों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है। ऐसे में यदि सरकार ने अनदेखा किया तो सिख समुदाय किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी को समर्थन दे सकता है। इस अवसर पर अवतार सिंह चक्कू, अपार सिंह किशनगढ़, इंद्रजीत सिंह नवजोत जलमाणा, दलविंद्र सिंह मट्टू, साविंद्र सिंह विर्क घरौंडा, निरवैर सिंह सफीदों, गुरप्रीत सिंह पानीपत, मालक सिंह वड़ैच मस्तगढ़, दविंद्र सिंह मंटा सरपंच जिला जींद समेत कई लोग मौजूद रहे।
फोटो : करनाल में आयोजित हुई पंथक अकाली दल की बैठक में हिस्सा लेते सिख समुदाय के लोग।