करनाल, 13 अगस्त। 
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज करनाल जिला को 134 करोड़ की 29 परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 118 करोड़ 37 लाख की 26 परियोजनाओं का शिलान्यास और 15.96 करोड़ की तीन परियोजनाओं का वीडिया काँफे्रंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में घरौंडा विधानसभा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्य अतिथि और इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने विशिष्टï अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस मौके पर विधायक श्री हरविंद्र कल्याण ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन पिछले नौ-दस सालों से होते रहे हैं। आज मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया है उनमें से अधिकतर पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, मंडी बोर्ड आदि विभागों से संबंधित हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी अपने कार्यकाल में इसी प्रकार के आयोजन कर सभी हलकों में समान रूप से विकास कार्य कराये। करनाल जिला को भी जरूरत के मुताबित नये प्रोजेक्ट मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इन कार्यों को आगे बढ़ाने में लगे हैं। राज्य सरकार द्वारा विकास के साथ-साथ व्यवस्था संबंधी भी अहम निर्णय लिये जा रहे हैं। इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
विधायक श्री कल्याण ने कहा कि हाल में आयोजित समाधान शिविरों से अनेक लोगों का फायदा पहुंचा है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे किसी भी समस्या के समाधान की फरियाद लेकर पहुंचे हर व्यक्ति की सुनवाई करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में बार-बार आना गरीब व्यक्ति के लिये संभव नहीं होता। ऐसे में अधिकारी आमजन की समस्याओं का तत्काल समाधान करें। उन्होंने विकास कार्यों को भी समयबद्घ तरीके से निपटाने की अपील की।
इससे पूर्व इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास संबंधी घोषणाओं के साथ-साथ उन पर अमल भी कर रहे हैं। राज्य सरकार ने किसानों, महिलाओं, बीपीएल परिवारों सहित हर वर्ग के कल्याण के लिये योजनायें लागू की हैं और लोगों को इनका फायदा भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्चुअली कार्यक्रम आयोजित करने से समय और धन की बचत होती है। श्री कश्यप ने अधिकारियों से अपील की कि सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करायें।
मुख्यमंत्री ने आज 11837.08 लाख की जिन 26 परियोजनाओं का शिलान्यास किया उनमें करनाल की दस, असंध की 13 और घरौंडा की 4 परियोजनायें शामिल हैं। उन्होंने घरौंडा की दो और असंध की एक परियोजना का उद्घाटन किया। सबसे बड़ी 1558.44 लाख रुपये की जिस परियोजना का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया वह घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में नये बाहरी रिंग रोड से पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मेडिकल यूनिवॢसटी को जोडऩे वाला 4 मार्गीय पुल है। इसके अलावा घरौंडा हलके में ही 22 लाख रुपये की लागत से बने मदनपुर-दाहा जगीर सडक़ पर वजीदा ड्रेन  की बुर्जी संख्या 13450 पर पुन: निर्मित पुलिया और असंध हलके में 16.22 लाख से  बालू माइनर की बुर्जी संख्या 13985 पर पुन: बनाये गये पुल का भी उद्घाटन किया।
उन्होंने जिन 26 परियोजनाओं का शिलान्यास किया उनमें मुख्य रुप से कोहण्ड-मुनक-सालवन असंध सडक़ (एमडीआर-114) किमी शून्य से 37.859 का सुदृढ़ीकरण (अनुमानित लागत 2495.91 लाख), कंबोपुरा श्मशान घाट सडक़ पर बजीदा ड्रेन बुर्जी संख्या 10960 पर पुल का शिलान्यास (अनुमानित लागत 13.22 लाख), जुंडला माइनर के बाईं तरफ की बुर्जी संख्या 21685 से 26885 तक सीमेंट कंकरीट सडक़(अनुमानित लागत 343.46 लाख), करनाल -मुनक सडक़(एमडीआर-115) किमी शून्य से 24.375 का सुदृढ़ीकरण (अनुमानित लागत 1674.44 लाख), सफीदों-असंध-कैथल राज्यमार्ग-11 किमी 154.200 से 169.300 (अनुमानित लागत 2457.90 लाख), करनाल-मेरठ सडक़ नगला चौक से घरौंडा वाया नगला मेघा-अमृतपुर कला- कैरवाली-कालरों किमी शून्य  से 18.540 तक  लंबी सडक़ के सुदृढ़ीकरण (अनुमानित लागत 832.67 लाख) शामिल है। इसके अलावा उन्होंने करनाल की 9 आंतरिक सडक़ों,  असंध हलके में जलमाना से चकमुरीदका सडक़ (अनुमानित लागत 141.78 लाख), असंध से खिजराबाद सडक़ (अनुमानित लागत 365.74.91 लाख), राहड़ा से ललैन  (अनुमानित लागत 242.71 लाख), खेड़ी  सरफली से राहड़ा (अनुमानित लागत 480.61 लाख), असंध बाई पास  गुरूनानक चौक से ढोल चौक(अनुमानित लागत 202.49 लाख), असंध से डेरा गामा (अनुमानित लागत 332.73 लाख), सालवन से डिडवाड़ा(अनुमानित लागत 355.56 लाख), गगसीना-ऐंचला रोड(अनुमानित लागत 222 लाख) के सुदृढ़ीकरण का भी शिलान्यास किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय बठला, उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम अनुभव मेहता, पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता, पूर्व मीडिया को-आर्डिनेटर जगमोहन आनंद के अलावा सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, मार्केट बोर्ड आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *