– 18 अगस्त को विधि-विधान से शिवलिंग व मूर्तियों की होगी स्थापना
करनाल, 13 अगस्त : पुरानी अनाज मंडी स्थित भगवान उमेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। 14 अगस्त को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और 18 अगस्त को हवन यज्ञ कर विधि-विधान के साथ शिवलिंग व मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। जानकारी देते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के प्रधान देसराज गुप्ता ने बताया कि उमेश्वर महादेव मंदिर लगभग 100 वर्ष पुराना है। दूर-दूर से श्रद्धालुगण मंदिर में पूजा करने के लिए आते है और उमेश्वर महादेव उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते है। भगवान उमेश्वर महादेव का मंदिर खाटू श्याम बाबा के मंदिर से नीचे था। श्रद्धालुओं की भी मांग थी इस मंदिर को ऊंचा उठाया जाए। खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट ने इसका संज्ञान लेते हुए उमेश्वर महादेव मंदिर का बीड़ा उठाया और 4 फीट ऊंचा उठाकर मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। मंदिर को सुंदर ढंग से तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि 14 को अगस्त को मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी और 18 अगस्त को मूर्तियों की नगर परिक्रमा के बाद श्री-श्री 108 रामदास जी महाराज के करकमलों से मूर्ति व शिवलिंग की स्थापना की जाएगी। मंदिर का जीर्णोद्धार के उपलक्ष्य में 18 व 19 अगस्त को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।