जी.एस.टी. और इनकम टैक्स से संबंधित पेचीदगियों बारे हुई चर्चा, बजट में टैक्स से संबंधित बदलाव बारे उद्योगपतियों को अवगत करवाया
कुरुक्षेत्र, 10 अगस्त : हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कुरुक्षेत्र चैप्टर द्वारा जी.एस.टी. और इनकम टैक्स से संबंधित जानकारियों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया। इस की अध्यक्षता कुरुक्षेत्र चैप्टर के चेयरमैन डा. नरेंद्र पाल गुप्ता ने की। सेमिनार के मुख्य वक्ता सी.ए. प्रदीप तायल एवं सी.एस. सुमन बंसल रहे। उन्होंने जी.एस.टी. और इनकम टैक्स से संबंधित पेचीदगियों बारे चर्चा की। सी.ए. प्रदीप तायल ने इनकम टैक्स से संबंधित एवं हाल ही के बजट में टैक्स से संबंधित जो बदलाव हुए हैं, उनके बारे में उद्योगपतियों को अवगत करवाया एवं उस पर चर्चा की। सेमिनार में मुख्य वक्ता सुमन बंसल ने भी जी.एस.टी. से संबंधित कई पहलुओं पर चर्चा की, जैसे कि जी.एस.टी. रिटर्न में होने वाली गलतियों को लेकर जो पेनल्टी और ब्याज लगता है उसके निवारक कदम के बारे में बताया। जी.एस.टी. ऑडिट पर भी उन्होंने विशेष चर्चा की। आयात निर्यात से संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में भी बताया। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि विजय सेतिया करनाल के प्रमुख चावल निर्यातक एवं पूर्व आल इंडिया राइस एक्सपोर्ट एसोसिएशन रहे। उन्होंने अपने व्यापारिक यात्रा से संबंधित अनुभवों को साझा किया।
इस मौके पर एच.सी.सी.आई. के स्टेट प्रेसिडेंट विनोद खंडेलवाल ने भी विषय से संबंधित अपने विचार रखे और एस.एस.सी. एस्टेट जनरल सेक्रेटरी राज चावला ने सेमिनार में आए सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अतिरिक्त राज्य सचिव डा. वीरेंद्र सिंघल, सत्य प्रकाश गुप्ता, अश्विनी जिंदल, राजेश सिंगला, मुनीष मित्तल, मंगत राम जिंदल, रोशन लाल गर्ग, रचित बंसल, सुखबीर सिंह, नवीन गर्ग, सतपाल सिंगला, शिवम गोयल, कृष्ण गुप्ता, सुदेश कुमार, दीपक, दीपक एग्रो, आशीष सभरवाल, आर. एल. शर्मा, अंकुश सिंगला, रविंद्र अग्रवाल, कौशल गुलाटी, अक्षय मित्तल, अवतार सिंह, सलिल विज, सन्नी सिंघी, शंकर, सिद्धार्थ, वीरेंद्र सिंह, वरुण गुप्ता, राघव गर्ग, अंशुल बंसल, मनन जिंदल, ऋषभ सिंघल, चिराग सिंगला, आशुतोष गर्ग, प्रवीण गर्ग, मधुर गोयल, दीपक अरोड़ा, निकुंज अग्रवाल, अनु, अमित अरोड़ा, पवन कुमार, पंकज बजाज, दीपक चोपड़ा, विशाल गोयल, आर्यन गोयल, गुरविंदर सिंह, तजिंदर सिंह, अभिषेक शर्मा व राजेंद्र सिंघल इत्यादि भी मौजूद रहे।