करनाल 9 अगस्त। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल के मार्गदर्शन में टीजीटी एवं पीजीटी अध्यापकों के पांच दिवसीय ई कंटेंट प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र शर्मा एवं डाईट शाहपुर से ईटीवी इंचार्ज मैडम सुनीता ने बताया कि यह पांच दिवसीय ई कंटेंट प्रशिक्षण 8 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रथम चरण में ब्लॉक निसिंग एवं करनाल के 110 अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में हो रही शैक्षिक गतिविधियों को जांचा और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी के शैक्षिक परिवेश में अध्यापकों के लिए ई कंटेंट प्रशिक्षण बहुत आवश्यक है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र ने बताया कि यह ई सामग्री प्रशिक्षण सीखने की वस्तुओं शिक्षण और सीखने के लिए डिजिटल संसाधनों के समझने के लिए है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन पे्रजी और काईनमास्टर एप के बारे में विस्तार से अध्यापकों को बताया। प्रेजी प्रेजेंटेशन बनाने के लिए एक वेब आधारित टूल है। इसी प्रकार काइन मास्टर एप के माध्यम से सुंदर आकर्षित गाने के साथ वीडियो बना सकते हैं।
बॉक्स
डॉ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 21वीं सदी की शिक्षा प्रणाली पूरी तरह डिजिटल संसाधनों पर आधारित हो गई है। ई सामग्री में अध्यापकों को दक्ष बनाना ही प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर डीईओ सुदेश ठुकराल, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र शर्मा, ईटीवी इंचार्ज सुनीता, जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा, डाईट शाहपुर से नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कौर, मास्टर ट्रेनर रेखा चालिया, प्रवीण कुमार, सबरेज अहमद, संजय कायरा, अनीश कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।