जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजाने वालों पर शिंकजा कसना शुरु कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र जशनदीप सिंह रंधावा ने बुलेट सभी प्रबंधक थाना को मोटरसाईकिल पर पटाखे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले तथा आमजन को परेशान करने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ कारवाई के आदेश दिए हुए हैं। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के आदेशों की पालना करते हुए थाना लाडवा पुलिस ने दो बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजाने वाले दो युवकों का 46/41 हजार रुपये का चालान किया है।
जानकारी देते हुए थाना लाडवा प्रभारी निरीक्षक जगदीश टामक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखा बजाकर हुडदंग करने वाले वाहन चालको के खिलाफ कारवाई करने के आदेश दिए थे। उन्होने बताया कि इन्ही आदेशो की पालना में दिनांक 8 जुलाई को थाना लाडवा की टीम ने चैकिंग के दौरान दो युवकों का 46/41 हजार रुपये का चालान किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि युवक लाडवा कस्बा में बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजाते हैं। सूचना पर थाना लाडवा पुलिस की चैकिंग टीम ने बुलेट मोटरसाईकिल दो चालकों को काबू करके उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कारवाई की गई। पुलिस टीम ने बस स्टैंड के पीछे एरिया से बुलेट मोटरसाईकिल चालक एक युवक का 46 हजार रुपये का चालान किया गया। एक दूसरे युवक को बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजाते हुये काबू किया। युवक के पास मोटर साईकिल के कागजात ना होने के कारण मोटर साईकिल को इम्पाउंड किया गया तथा बुलेट मोटरसाईकिल का 41 हजार रुपये का चालान किया गया।
बाक्स:
बुलेट से पटाखा बजाया तो पडेगा भारी हर्जाना : पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों विशेषकर युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजाना खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे ध्वनि प्रदूषण तो होता है साथ में पटाखे की तेज आवाज होने से भय के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोई भी बुलेट मोटरसाईकिल चालक मोटरसाईकिल पर पटाखे बजाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों विशेषकर बुलेट मोटरसाईकिल की रिपेयर करने वाले दुकानदारों को को कहा कि यदि कोई दुकानदार बुलेट मोटरसाईकिल का साइलेंसर चेंज करेगा तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजाने वालो की शिकायतें मिल रही थी। आमजन की सुविधा को ध्यान मे रखते हुऐ जिला पुलिस द्बारा बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजाने वाले चालको के चालान किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।