कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक जशनदीप रंधावा के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गुरप्रीत सिंह पुत्र मेजर सिंह वासी कलहेडी जिला रूपनगर पंजाब को गिरफ्तार करके उसके कब्ज़ा से 2 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 6 अगस्त को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार, हवलदार प्रवीन कुमार, सिपाही दिनेश कुमार, एसपीओ संजय कुमार व गाड़ी चालक हवलदार विनोद कुमार की टीम अपराध तलाश मे पैराकीट रिसोर्ट पीपली पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि गुरप्रीत सिंह पुत्र मेजर सिंह वासी कलहेडी जिला रूपनगर पंजाब अफ़ीम बेचने का काम करता है। आज भी वह सैक्टर-2 देवी लाल पार्क की पार्किंग के पास घुम रहा है। अगर देवी लाल पार्क के आसपास निगरानी की जाये तो गुरप्रीत सिंह के कब्जा से काफी मात्रा मे अफीम मिल सकती है। सूचना पर पुलिस टीम ने देवी लाल पार्क के पास पहुंचकर निगरानी रखनी शुरू कर दी। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री अशोक कुमार डीएसपी मुख्यालय को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को देवी लाल पार्क की पार्किंग में एक संधिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ नजर आया। पुलिस टीम ने उस व्यक्ति को रोककर नामपता पूछने उसने अपना नाम गुरप्रीत सिंह पुत्र मेजर सिंह वासी कलहेडी जिला रूप नगर पंजाब बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक राजपाल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।