-साहित्यकारों में खुशी की लहर
-अंबाला की प्रोफेसर ने रचा इतिहास
एम.डी.एस.डी. महाविद्यालय अंबाला शहर के हिन्दी विभाग की सहायक प्रोफेसर
डॉ. मन्जु तोमर ने
नेपाल भारत मैत्री अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है. इसके लिए उनको नेपाल भारत मैत्री काव्य रत्न सम्मान से नवाज़ा गया.
इस उपलब्धि से उनको शहर के साहित्यकार बधाईयाँ दे रहे हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन नेपाल भारत मैत्री विषय पर नेपाल के लुंबिनी में किया गया. इस से पूर्व डॉ. मंजु तोमर को आस्ट्रेलिया में भी सम्मानित किया जा चुका है.  नेपाल भारत मैत्री संबंध को सुदृढ़ करने , नेपाल  भारत के बीच संयुक्त पर्यटन विकास तथा हिंदी भाषा साहित्य के प्रचार प्रसार तथा देश-विदेश के लेखकों को प्रोत्साहित करने की उद्देश्य से शब्द प्रतिभा बहुउद्देशीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा आयोजित किए गए ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । नेपाल ,भारत, अमेरिका तथा तंजानिया से प्राप्त 183 कविताओं में से चयनित 85 कविताओं के लेखकों को आकर्षक प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इनकी अनेक रचनाएं देश-विदेश की विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है तथा साहित्य सृजन में उल्लेखनीय योगदान के लिए अनेक सम्मान भी मिल चुके हैं । शब्द प्रतिभा बहु क्षेत्रीय  सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सहभागी सभी रचनाकारों को बधाई देते हुए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु ने कहा नेपाल भारत का मैत्री संबंध पुरातन है । जिसे वर्तमान में और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है । उसी कड़ी में यह प्रतियोगिता एक छोटा सा प्रयास है । भारतवर्ष से महिला पुरुषों लेखकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जो खुशी की बात है । शब्द प्रतिभा बहू क्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल की प्रसिद्ध संस्था है जो नेपाल भारत के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए पुल का कार्य करती है । संस्था ऑनलाइन में ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित करवाती रहती है । संस्था द्वारा सम्मानित किए जाने पर डॉ. मन्जु तोमर को सभी इष्ट मित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की । इन दिनों डॉ. मंजु तोमर हरियाणा की महिलाओं के सशक्तिकरण पर शोध पत्र पर कार्य कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *