डीसी उत्तम सिंह ने करनाल विधानसभा के नए बूथों का किया दौरा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

एसपी मोहित हांडा भी रहे साथ, सुरक्षा की दृष्टि से भी की बूथों की जांच

करनाल, 9 अगस्त। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार करनाल जिला में रेशनलाइजेशन के दौरान 34 नए बूथ बनाए गए हैं। अब करनाल जिला में कुल 1181 बूथ होंगे इससे पहले 1147 बूथ थे। इससे मतदाताओं को और सुविधा मिलेगी और उन्हें कम से कम लाइनों में लगना पड़ेगा।
डीसी डॉ. उत्तम सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार मतदाता सूचियों के पुन: निरीक्षण का कार्य किया गया। इस दौरान रेशनलाइजेशन करते हुए 34 बूथ बढ़ाए गए। इंद्री विधानसभा में 6 बूथ, करनाल विधानसभा में 11 बूथ, घरौंडा विधानसभा में 12 बूथ, असंध विधानसभा में 5 बूथ बढ़ाए गए हैं। वहीं नीलोखेड़ी विधानसभा में कोई बूथ नहीं बढ़ाया गया है।

डीसी उत्तम सिंह ने करनाल विधानसभा के नए बूथों का किया दौरा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीसी उत्तम सिंह ने शुक्रवार को करनाल विधानसभा के नए बूथों का दौरा किया। उन्होंने सेक्टर-9, कर्ण विहार, सेक्टर-16, बांसों गेट के नजदीक बनाए गए नए बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर पोलिंग बूथ की चारदीवारी, शौचालय की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, पंखे, आने-जाने के रास्ते आदि का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इनसे जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी समय में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव करवाना हमारा प्राथमिक दायित्व है। मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशानी न आए, इसके लिए मतदाता केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं पूरी होनी चाहिए।

इस दौरान उनके साथ एसपी मोहित हांडा भी मौजूद रहे। उन्होंने नए पोलिंग बूथ का पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार जयवीर सिंह, चुनाव कानूनगो अमित, रिवेन्यू तहसीलदार कृष्ण कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *