करनाल,  7 अगस्त। मंडल आयुक्त राजीव रतन ने आज चुनाव प्रक्रिया से जुड़े तीन जिलों-करनाल, पानीपत व कैथल जिला के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि 10 व 11 अगस्त को भी नये वोट बनाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। दोनों दिन बीएलओ संबंधित मतदान केंद्रों पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मौजूद रहेंगे।
बैठक में मौजूद जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि तीन व चार अगस्त को भी जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों ने बीएलओ मतदान केंद्रों पर मौजूद रहे और लोगों से फार्म 6, 7 और आठ प्राप्त किये। उन्होंने बताया कि नीलोखेड़ी सुरक्षित हलके में नये मतदाता के रूप में पंजीकरण संबंधी 291(फार्म 6), इंद्री में 249, करनाल में 287, घरौंडा में 652 और असंध में 438 फॉर्म प्राप्त हुये। यहां तक फॉर्म नंबर 7 की बात है, नीलोखेड़ी मेंं 305, इंद्री में 171, करनाल में 69, घरौंडा में 310 और असंध में 249 फॉर्म प्राप्त हुये। फार्म नंबर सात मृत्यु अथवा पते में बदलाव के कारण मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए भरा जाता है। फार्म नंबर 8 की बात करें तो नीलोखेड़ी में 147, इंद्री 129, करनाल में 89, घरौंडा में 190 और असंध में 171 फॉर्म बीएलओ ने प्राप्त किये। मंडल आयुक्त ने इन सभी का निपटारा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि बीएलओ को 10 व 11 को भी मतदान केंद्रों पर मौजूद रहकर नये वोट बनाने एवं त्रुटियां दूर करने के आदेश दिये गये हैं। बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जुलाई 2024 को निर्धारित तिथि मानकर सभी इलाकों की मतदाता सूचियों द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है।  इस मौके पर एआरओ के अलावा तहसीलदार(चुनाव)जयवीर सिवाच भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *