करनाल, 5 अगस्त। जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन ने बताया कि खेल विभाग द्वारा हरियाणा सीएम कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा सीएम कप प्रतियोगिता के अंतर्गत ब्लॉक, जिला, मंडल व राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगीं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम कप के अंतर्गत 7 अगस्त से खंड स्तर पर, 17 से 18 अगस्त तक जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इसी प्रकार से जोन स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन 21 अगस्त को किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त से 25 अगस्त को जिला कुरूक्षेत्र में किया जाएगा। खिलाडिय़ों के लिए खाने व ठहरने की व्यवस्था जोन व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता स्थल पर की जाएगी। टीमों के ड्रॉ खेल विभाग द्वारा भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएम कप प्रतियोगिता में 6 खेल हैंडबॉल, वॉलबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो व कबड्डी का आयोजन किया जाएगा।