कुरुक्षेत्र, 05 अगस्त। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में 7 से 11 अगस्त तक 7वां हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कुवि के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग तथा संस्कृति सोसाइटी फॉर आर्ट्स एंड कल्चरल डेवलपमेंट  के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा जिसमें फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियां होंगी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी।  डीवाईसीए निदेशक प्रो. विवेक चावला एवं धर्मेन्द्र डांगी ने बताया कि हरियाणवी सिनेमा, कला एवं संस्कृति के विकास को समर्पित हरियाणा का एकमात्र फिल्म महोत्सव कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल एवं सीनेट हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में  फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियां यशपाल शर्मा, अखिलेश मिश्रा, राजेंद्र गुप्ता, योगराज सिंह, अवतार गिल, शिशिर शर्मा, दीपिका सिंह, मुनमुन सेन, राइमा सेन, रूपा गांगुली, शिखा मल्होत्रा, सीमा विश्वास सहित अन्य महान कलाकार विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे।।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कुवि में आयोजित सातवें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्मों में 16 देशों की 19 भाषाओं की फिल्में, मास्टर क्लास, फैशन शो, लाइव कल्चरल प्रोग्राम, हरियाणवी व्यंजन तथा अवार्ड शो होंगे।  पांच दिन तक चलने वाले हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फीचर फिल्म, लघु फिल्म, एनीमेशन, वृत्तचित्र, संगीत वीडियो आदि सहित 75 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। महोत्सव में भारत, स्पेन, ईरान, मैक्सिको, मिस्र, स्विट्जरलैंड, वियतनाम, अमेरिका, बांग्लादेश, मोरक्को, जर्मनी, नेपाल, फ्रांस आदि देशों की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। इन फिल्मों से विद्यार्थियों को संवाद लेखन, कहानी लेखन, पटकथा लेखन, डॉयलाग, अभिनय आदि सीखने का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *