कुरुक्षेत्र 3 अगस्त भारतीय रैडक्रास समिति हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ़ द्वारा 29 जुलाई से 3 अगस्त तक गीता ज्ञान संस्थानम कुरूक्षेत्र में छ: दिवसीय जूनियर रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हरियाणा के 19 जिलों अम्बाला, चरखी दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, जीन्द, झज्जर, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, मेवात, पलवल, रेवाडी़, सोनीपत, पंचकूला, सिरसा, यमुनानगर, पानीपत और फतेहाबाद से 186 जूनियर्स व 36 काउंसलर्स ने भाग लिया। शिविर का समापन शनिवार को भारतीय रैडक्रास सोसायटी चण्डीगढ के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल द्वारा बतौर मुख्य अतिथि किया गया। मुख्य अतिथि ने रैडक्रास के संस्थापक सर जीन हैनरी डयूनानट् की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि रैडक्रास देश की ही नहीं बल्कि एक अन्तर्राष्ट्रीय महान संस्था है। जिसकी नींव सर जीन हैनरी डयूनानट् के महान आर्दशों व बलिदानों पर टीकी हुई है।
उन्होने कहा कि रैडक्रास संस्था विश्व की एक महान संस्था है जो मानवीय कार्यो के साथ साथ समाज के जरूरतमन्द और बेसहारा लोगों की मदद के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है। भारत के हर गांव तक रैडक्रास के प्रषिक्षण षिवरो के माघ्यम से आने वाले भारत को तैयार किया जा रहा है। ऐसा भारत जो बुजुर्गो के प्रति, दिव्यांगो के प्रति बहुत संवेदनशील हो, जहां रक्तदान, नेत्रदान, शरीरदान की परम्परा हो, जहां बुजुर्गो को सम्मान मिले, हर पीडि़त की आंखो मे ईश्वर का अंश देखना और उसकी सहायता के लिए तत्पर होना, यह रैडक्रास के स्वयंसेवको का मूल स्वभाव है। सभी मानसून सीजन में 5-5 पौधे जरुर लगाए और जब तक पौधे तैयार न हो जाए पौधों की सुरक्षा भी करे। पर्यावरण संरक्षण की मांग है कि रैडक्रास के स्वयंसेवक पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक बने।
शिविर निदेशक रामाशीश मंडल ने मुख्य अतिथि व विशिष्टï अतिथि मदन मोहन छाबड़ा का अभिवादन करते हुये शिविर के दौरान की गई गतिविध्यिं की जानकारी दी। शिविर के दौरान की गई प्रतियोगिताओं जैसे नृत्य, नाटिका, भाषण प्रतियोगिता, एकल नृत्य, समूह नृत्य, क्विज प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। रैडक्रास सचिव डॉ0 सुनील कुमार, व संयुक्त शिविर निदेशक विनीत गाबा ने भारतीय रैडक्रास सोसायटी चंडीगढ के महासचिव डा मुकेश अग्रवाल का इस प्रशिक्षण शिविर में पहुॅचने पर धन्यवाद व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विनीत गाबा, सुमन बाला, डॉ पंकज गौड, अन्जू शर्मा, कृष्ण कक्कड, नरेन्द्व सिंह, नरेश कुमार, सुभाष चन्द, हरजिन्द सिंह, बलराज, विश्वजीत सिंह, राकेश कुमार, महेश कुमार, राजेन्द्व कुमार, कृष्ण राठी, रामचन्द, रवि कुमार, रविन्द्व पाल सिंह, अनिल कुमार, राजपाल यादव, मोती राम, देवेन्द्व सिंह, अमित कुमार, ओम प्रकाश गांधी, संजय कुमार, सूरज मौर्य, दिनेश, विजय धीमान ओम प्रकाश गांधी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *