नीलोखेड़ी/करनाल, 3 अगस्त। उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रधान उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस करनाल मानव कल्याण में निरन्तर कार्य कर रही है। रेडक्रॉस करनाल के सचिव क़ुलबीर मलिक ने बताया की सावन मास में शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा को देखते हुए कार्यवाहक जिला प्रशिक्षण अधिकारी राजपाल चौधरी की अगुवाई में गांव मानक माजरा, नेशनल हाईवे-44 के नजदीक नीलोखेड़ी में लगे कांवड़ शिविर पर जिला रेडक्रॉस द्वारा कांवड़ यात्रियों की सेवा में एक फस्र्ट एड पोस्ट लगाई गई, जिसमें रेडक्रॉस लाइफ मेम्बर/ फर्स्ट एडर कुलदीप पांचाल व रेडक्रॉस वालंटियर द्वारा घायल व चोटिल यात्रियों की मरहम पट्टी की गई ताकि वो अपनी यात्रा सकुशल सम्पन्न कर सकें और शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को जल अर्पित कर सकें।
कुलबीर मलिक ने बताया कि रेड क्रॉस फर्स्ट ऐड लेक्चरर नरेश पाल द्वारा कल मधुबन कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग कर रहे पुलिस अधिकारियों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया, ताकि ड्यूटी के दौरान किसी भी घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान बचाई जा सके।