निवर्तमान कमिश्नर डॉ. संगीता तेतरवाल को तैनात किया गया श्रम आयुक्त
चंडीगढ़ – हरियाणा सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा सोमवार 1 अगस्त को जारी एक आदेशानुसार राम कुमार सिंह, आई.ए.एस. को अम्बाला का जिला नगर आयुक्त (डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर ) और साथ साथ अम्बाला नगर निगम का कमिश्नर तैनात किया गया है. निवर्तमान कमिश्नर डॉ. संगीता तेतरवाल को प्रदेश सरकार में श्रम आयुक्त (लेबर कमिश्नर) और विशेष सचिव, श्रम विभाग तैनात किया गया है.
बहरहाल, इसी बीच शहर निवासी पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व तक 2012 बैच के आईएएस अधिकारी राम कुमार सिंह सिरसा ज़िले के डीसी (उपायुक्त) पर तैनात थे परन्तु गत माह 27 जुलाई को उनके स्थान पर 2015 बैच के शांतनु शर्मा को सिरसा का डीसी तैनात किया गया. तब से राम कुमार सिंह को नई तैनाती का इंतज़ार था. सिंह आज से पांच वर्ष पूर्व मई, 2019 में एच.सी.एस. (हरियाणा सिविल सेवा) से प्रोमोट होकर आई.ए.एस. अधिकारी बने थे. वह इसे पूर्व अम्बाला में ए.डी.सी. पद पर भी रह चुके हैं.