करनाल 27 जुलाई । जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कौशिक के निर्देशन में हरियाणा राज्य भारत स्काउट एवं गाइड्स एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तथावधान में शनिवार को डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत स्काउट एवं गाइड्स तथा एन सी सी विंग द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य मंतोष पाल सिंह एवं जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग, नेहरू युवा केंद्र ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की । इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता करते हुए प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि का स्कार्फ वोगल भेंट कर स्वागत किया गया । इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से फलदार एवं छायादार पौधों का महत्व बताते हुए उनके रखरखाव के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त स्काउट सियाराम शास्त्री ने मुख्य रूप से शिरकत की। उन्होंने बताया कि स्काउट एवं गाइड्स तथा एन सी सी विशेष रूप से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का काम करते हैं तथा साथ ही समाज को प्रेरणा देते हैं ,उसके अंतर्गत स्काउट एवं गाइड समाज का प्रमुख अंग माना जाता है। स्काउट हमेशा सामाजिक कार्य करता हुआ प्रकृति का संरक्षण करता है तथा समाज को इन कार्यों के प्रति जागरूक करता है ।
जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग ने बताया कि आज ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मौसम में बहुत ही परिवर्तन देखने को मिल रहा है तथा मानव जीवन बड़ा दुबर हो गया है । मानव जीवन को सुख में एवं सरल बनाने के लिए पौधारोपण करना जरूरी है । इसके लिए हमें समय-समय पर पौधारोपण करने की व उनके देखभाल करने की आदत बना लेनी चाहिए ,यदि हम पौधों की देखभाल करने के साथ साथ जीवन में अन्य कार्यों की प्रेरणा भी मिलती है। हरियाली एवं पौधों से हमें जीवन में बहुत ही खुशी मिलती है जो कि हमारे जीवन की अभिलाषा होती है कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय से विकास कुमार रेखा सैनी और संजय कुमार का विशेष सहयोग रहा।
इसी कड़ी में प्रकाश पब्लिक स्कूल करनाल में विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुप्रिया चौधरी एवं जिला संगठन आयुक्त सियाराम शास्त्री की संयुक्त अध्यक्षता में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत स्काउट एवं गाइड्स द्वारा पौधा रोपण किया गया, कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर रवि कुमार द्वारा किया गया।
जिला संगठन आयुक्त सियाराम शास्त्री ने स्काउट एवं गाइड्स को संबोधित करते हुए बताया कि आज के व्यस्तता भरे जीवन में पौधों का महत्व बहुत ही ज्यादा है पौधों के कारण ही हमारा जीवन सरल एवं सुखमय संभव है। पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते ,जिसके तहत जीवन में समय- समय पर पौधारोपण करते रहना चाहिए ।
अनुप्रिया चौधरी ने बताया कि हमारा स्कूल स्काउटस की गतिविधियों में हमेशा अग्रणीय रहा है तथा सियाराम शास्त्री के निर्देशन में विद्यालय ने इस क्षेत्र में बहुत ही उन्नति की है ,स्काउट की यूनिट हमेशा गणतंत्र एवं स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में भाग लेती है तथा अपनी कला का प्रदर्शन करती है कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के स्टाफ सदस्यों का सहयोग रहा ।