मिशन शक्ति के तहत 4 अक्तूबर तक चलेगा विशेष जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान
करनाल, 25 जुलाई। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद के निर्देशानुसार जिला में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में पांचवे सप्ताह के दौरान मिशन शक्ति योजना नामांकन सप्ताह के तहत आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर में मनाया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता के तौर पर हब कोर्डिनेटर ज्योति चौहान, संरक्षण अधिकारी सविता राणा तथा सुमन, वन स्टॉप सेंटर की नेहा और मनीषा ने स्कूली बच्चों को विभिन्न योजनाओं तथा उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति के तहत 21 जून से 4 अक्तूबर तक 100 दिन का विशेष जागरूकता व पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, वन स्टॉप सेन्टर, वुमन हेल्पलाइन नम्बर, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर, पोक्सो एक्ट के बारे में जागरूकता अभियान का आयोजन वन स्टॉप सेंटर में किया गया, जिसमें मनरेगा के तहत कार्य करने वाली श्रमिक महिलाओं को इस योजना के तहत पंजीकृत किया गया।