करनाल, 24 जुलाई। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा द्वारा विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान करनाल जिला के गांवों और शहरों के वार्डों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विशेष प्रचार अभियान में विभागीय नियमित व सूचीबद्ध भजन पार्टी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पहुंच रही हैं। भजन पार्टियां अपने गीत व संगीतमय मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में आमजन को जागरूक करने का काम कर रही हैं। विशेष प्रचार अभियान का उद्देश्य आमजन को सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं के बारे में लोक गायन शैली के माध्यम से जागरूक करना है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनोज कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार अभियान की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। विशेष प्रचार अभियान करने वाले विभागीय व सूचीबद्ध कलाकारों ने सरकारी योजनाओं व नीतियों के बारे में संगीतमय प्रस्तुतियां तैयार की हैं जिनका जागरूकता के दृष्टिकोण से जनमानस पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ अनेक योजनाएं शुरू की हैं जो समाज के सबसे निचले वर्ग के उत्थान को सुनिश्चित करती हैं। ऐसी योजनाओं के बारे में जरूरतमंद नागरिकों को जागरूक करने का कार्य इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान किया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा मंगलवार को गांव गंजोगढ़ी, दादूपुर,कुंजपुरा,कुराली,अन्