विशेष स्वच्छता अभियान 24 जुलाई से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान को लेकर जारी किया शेड्यूल, आम जन का आंदोलन बनाना है स्वच्छता अभियान को, स्वच्छता अभियान को लेकर 24 जुलाई को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पंचायत भवन में होगी बैठक
कुरुक्षेत्र 23 जुलाई जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर ने कहा कि कुरुक्षेत्र को प्रत्येक गांव को स्वच्छ और निर्मल बनाने के संकल्प को पूरा करना होगा। इस संकल्प को पूरा करने के लिए जिला परिषद की तरफ से 24 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस स्वच्छता अभियान का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस अभियान को जन आंदोलन बनाया जाएगा।
जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर ने बातचीत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र जिले की सभी ग्राम पंचायतों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी अधिकारियों और पंचायत समितियों के सदस्यों ने कमर कस ली है। इसके लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी और पंचायत समिति के सभी सदस्य मिलकर काम करेेंगे। इस विशेष स्वच्छता अभियान का एक शेड्यूल 24 जुलाई से लेकर 15 अगस्त-2024 तक तैयार किया गया है। इस शेड्यूल के अनुसार 25 जुलाई को सांसद, विधायक, पंचायत समिति सदस्यों और सरपंचों व पंचों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों, अधिकारियों,कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं व गैर सामाजिक संस्थाओं द्वारा श्रमदान गतिविधियों के तहत प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 26 से 30 जुलाई को ग्राम पंचायतों के कचरे के ढेर को हटाने के साथ-साथ ग्रामीण जल एवं स्वच्छता कमेटी एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा गांव में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां पर कचरा फेंका जाता है, एवं समुदाय को सफाई अभियान के प्रति प्रेरित किया जाएगा। इस अभियान में 31 जुलाई से 1 अगस्त तक गांव में सभी गलियों, नालियों, जोहड एवं अमृत सरोवर की सफाई की जाएगी तथा सभी सामुदायिक शौचालयों की सफाई को सुनिश्चित किया जाएगा, 2 से 4 अगस्त तक स्वयं सहायता समूहों, ग्रामीण जल एवं स्वच्छता कमेटी, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, युवा कल्ब एवं स्वच्छ गृहियों द्वारा घर-घर जाकर मुनियादी तथा घोषणाओं द्वारा ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जाएगा।
चेयरमैन ने कहा कि 5 व 6 अगस्त को सभी स्कूलों एवं आगनवाडियों में महत्वपूर्ण समय पर हाथ धोने के संबंध में जागरूक किया जाएगा, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर द्वारा महिलाओं एवं लड़कियों को उनकी स्वच्छता से संबंधित समस्याओं के बारे में जागरूक किया जाएगा, 7 व 8 अगस्त को ओडीएफ प्लस से सम्बन्धित आईईसी सामग्री का वितरण, सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में व जूट व कपड़े के थैले के उपयोग बारे प्रोत्साहित किया जाएगा, 9 व 10 अगस्त को कचरा मत फैंके विषय पर स्लोगन, लेखन शपथ दिलवाई जाएगी, 11 अगस्त को प्रभात फेरियां व नुक्कड सभाएं होंगी, शौचालयों के निरंतर प्रयोग के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 12 व 13 अगस्त को ठोस व तरल कचरा के प्रबंधन के लिए उत्पादन स्थल पर घरेलू खाद बनाने व सौखते गढ़े का निर्माण करवाने, प्रोजेक्टों की रिपेयर एवं रखरखाव करने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव की सफलता पर सफल कहानियां तैयार की जाएगी तथा 15 अगस्त को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व स्वच्छता वर्कर व अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन व निगरानी के लिए ग्राम सचिव को आवंटित गांव का एक कलस्टर बनाया जाएगा और ग्राम सचिव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके लिए प्रत्येक गांव के लिए एक टीम बनाई गई है जिसमें सरपंच, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, ग्राम स्वच्छता कमेटी व संबन्धित गांव के स्कूल मुखिया को शामिल किया गया है।
स्वच्छता अभियान को लेकर आज होगी पंचायत भवन में बैठक
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक मुंजाल ने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान के क्रियान्वयन के लिए 24 जुलाई को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पंचायत भवन के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। सभी अधिकारी समय पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
फोटो कैप्शन-फोटो नंबर 2