विख्यात भजन गायक मास्टर सलीम करेंगे महामाई का गुणगान
लाडवा 18 जून :
जय ज्वाला जी सेवा मंडल लाडवा के महासचिव रोहित सिंगला साथियों के साथ सचिन गर्ग के निजी फार्म हाउस पर पहुंचे और समाजसेवी सचिन गर्ग को माता रानी के जागरण में पहुंचने का निमंत्रण दिया व वहींं माता रानी के जागरण के कार्ड का विमोचन भी किया गया। जय ज्वाला जी सेवा मंडल लाडवा संस्था की ओर से 17 अगस्त को लाडवा की रेड रोड पर मंदिर परिसर में महामाई का विशाल जागरण एवं भंडारा किया जाएगा। समाजसेवी सचिन गर्ग ने लाडवा हलके के लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें । उन्होंने कहा कि माता रानी सभी का पालन पोषण करने वाली है व सभी के दुखों को हरने वाली है। मास्टर सलीम अपनी टीम के साथ महामाई की महिमा का गुणगान करेंगे। महासचिव रोहित सिंगला ने बताया कि 17 अगस्त को होने वाले महामाई के जागरण में जहां प्रसिद्ध भजन गायक मास्टर सलीम अपनी टीम के साथ अपनी मधुर आवाज में महामाई का गुणगान करेंगे। वही जागरण में सुंदर-सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी उन्होंने बताया कि जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी सचिन गर्ग दीप प्रज्वलित करेंगे।
इस अवसर पर प्रधान अंकित गर्ग, स्पर्श गर्ग, रोहित सिंगला, नवीन सिंघल, पारस अरोड़ा, राकेश कश्यप, संदीप कुमार, अखिल गर्ग ,अक्षय गर्ग राकेश कश्यप, भीम शर्मा अनुज शर्मा, अरुण मित्तल, सोहन शर्मा, आकाश गर्ग, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।