करनाल: 13 जुलाई : करनाल के जाने-माने शिक्षाविद व समाजसेवी कुलजिन्दर मोहन सिंह बाठ को करनाल के प्रतिष्ठित दयाल सिंह कॉलेज की गवर्निंग बॉडी का मानद सदस्य चुना गया है ।आज दयाल सिंह कॉलेज गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में जिसकी अध्यक्षता दयाल सिंह ट्रस्ट के अध्यक्ष डीके रैना ने की व उपाध्यक्ष अनिता रैना व महासचिव रियर एडमिरल सेवानिवृत सतीश सोनी व दयाल सिंह कॉलेज की प्रिंसिपल आशिमा गखड़ व बड़ी संख्या में उपस्थित पदाधिकारी व सदस्यगण की उपस्थिति में कुलजिन्दर मोहन सिंह बाठ को मानद सदस्यता ग्रहण करवाई गई । दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट के महासचिव सतीश सोनी ने कई आगामी उपक्रमो को शुरू किए जाने की संभावना हेतु श्री बाठ से बातचीत की तथा फोरेंसिक साइंस के ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।
उल्लेखनीय है की कुलजिन्दर मोहन सिंह बाठ दयाल सिंह कॉलेज के पूर्व छात्र है और वह दयाल सिंह कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है, उनके द्वारा शिक्षा क्षेत्र में गत 25 वर्षों में अत्यंत प्रभावी कार्य भी किए गये है, जिसके कारण उन्हें पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम,पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत, कई बार महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा भी उनकी शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण सम्मानित व पुरस्कृत भी किया जा चुका है ।