राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने घायल पुलिस कर्मी संजीव को तुरंत उपलब्ध करवाई चिकित्सा सुविधा, गांव सैंसा के पास 152 डी पर एस्कॉर्ट गाडी का टायर फटने से हुई दुर्घटना
कुरुक्षेत्र 13 जुलाई शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि एस्कॉर्ट गाडी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर पुलिस के जवान घायल हो गए है। इन सभी जवानों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी और उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। अहम पहलू यह है कि राज्य मंत्री के प्रयासों से घायलों का तुरंत उपचार करवाया गया है।
राज्यमंत्री सुभाष सुधा शनिवार को चंडीगढ़ से महेंद्रगढ़ में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी बीच जैसे ही राज्यमंत्री का काफिला गांव सैंसा के पास पहुंचा तो एस्कॉर्ट गाडी का टायर फटने से हादसा हो गया। इस हादसे में हैड कांस्टेबल निवासी मोना संजीव को ज्यादा चोट आई है। इस घायल सिपाही को राज्यमंत्री खुद कुरुक्षेत्र की निजी अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका ईलाज करवाया, हालांकि प्राथमिक उपचार स्थानीय अस्पताल से करवाया गया। राज्यमंत्री ने सभी जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि घायल जवानों का हर संभव इलाज करवाया जाएगा और प्रदेश सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान हर समय सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद रहते है और लगातार ड्यूटी निभाते है। ऐसे समय में वे खुद जवानों को हर संभव मदद और सहयोग देंगे, किसी भी जवान के इलाज में कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए बाकायदा जिला सिविल सर्जन के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारियों और चिकित्सकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।