15 जुलाई से एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर पदों की भर्ती हेतु आवेदन लिंक होगा उपलब्ध
कुरुक्षेत्र, 12 जुलाई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार केयू प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों में शिक्षकों के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में 54 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन 54 पदों में सहायक प्रोफेसर पद के लिए 46, एसोसिएट प्रोफेसर के 4 तथा प्रोफेसर के लिए 4 पद शामिल है।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी 15 जुलाई से विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूके डॉट एसी डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं सहायक प्रोफेसर के 46 पदों के लिए केयू वेबसाइट पर 10 जुलाई से लिंक उपलब्ध है जिसके लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि विषयानुसार, वर्ग अनुसार, योग्यता एवं पे-स्केल व ऑनलाइन आवेदन करने संबंधी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।