जिला पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कृष्णा गेट पुलिस की टीम ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में रवि कुमार पुत्र सावन राम वासी वडैचा पती पंजाब हाल वासी कीर्तिनगर थानेसर को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 1370 रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 जुलाई को थाना कृष्णा गेट सहायक उप निरीक्षक नसीब सिंह, वेद प्रकाश व मुख्य सिपाही अजैब सिंह की टीम गस्त व अपराध की तलाश में रोटरी चौंक पर मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रवि कुमार पुत्र सावन राम वासी कीर्तिनगर को जगह सरेआम रविदास चौंक के पास से सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया । आरोपी से 1370 रुपये बरामद किये। आरोपी के खिलाफ थाना कृष्णा गेट में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुसार जमानत पर रिहा कर दिया।