करनाल, 12 जुलाई। उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेड क्रॉस सोसाइटी करनाल उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में आज एक रक्तदान शिविर और टीबी स्क्रीनिंग हेल्थ चेकअप, एचआईवी जांच शिविर व सीपीआर ट्रेंनिंग कैंपेन चलाया गया। सचिव जिला रेड क्रॉस कुलबीर मलिक ने बताया कि आज रेड क्रॉस भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बाद दोपहर 1.30 बजे तक 35 युवाओं ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया । रेड क्रॉस भवन में ही सरकारी अस्पताल से आई टीम द्वारा टीबी स्क्रीनिंग व हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 80 व्यक्तियों के सैंपल व स्क्रीनिंग के माध्यम से जांच की गई। साथ ही 45 एचआईवी के टेस्ट भी किए गए
हरियाणा रेड क्रॉस व पब्लिक रिलेशन विभाग हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही सीपीआर ट्रेंनिंग कैंपेन के माध्यम से जिला रेडक्रॉस के फस्र्ट ऐड लेक्चरार डा. नीना और राकेश कुमार द्वारा गांव बेगमपुर सरकारी स्कूल, गांव गुढा सरकारी स्कूल, गांव कोहण्ड सरकारी स्कूल, गांव अलीपुर के सरकारी स्कूल में सीपीआर ट्रेंनिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया।