विभागीय भजन मंडली व सूचीबद्ध पार्टी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को कवर करते हुए आमजन को कर रही जागरूक


करनाल, 12 जुलाई। 
सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। विशेष प्रचार अभियान के दौरान करनाल जिला के गांवों और शहरों के वार्डों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनोज कौशिक ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में विशेष प्रचार अभियान में विभागीय नियमित व सूचीबद्ध भजन पार्टी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पहुंच रही हैं। भजन पार्टियां अपनी गीत व संगीतमयी मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में आमजन को जागरूक करने का काम कर  रही हंै। उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान का उद्देश्य आमजन को सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं बारे लोक गायन शैली के माध्यम से जागरूक करना है। प्रचार अभियान के लिए प्रचार टीम की ड्यूटी लगाई गई है जो जिले के समूचे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में प्रचार कर रही हैं।
विशेष प्रचार अभियान से आमजन में आएगी जागरूकता
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार अभियान की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। विशेष प्रचार अभियान करने वाले विभागीय व सूचीबद्ध कलाकार ने सरकारी योजनाओं व नीतियों के बारे में संगीतमय प्रस्तुतियां तैयार की हैं जिनका जागरूकता के दृष्टिकोण से जनमानस पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ अनेक योजनाएं शुरू की हैं जो समाज के सबसे निचले वर्ग के उत्थान को सुनिश्चित करती हैं। ऐसी योजनाओं के बारे में जरूरतमंद नागरिकों को जागरूक करने का कार्य इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान किया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा वीरवार को गांव पक्का खेड़ा, पधाना, बस्ताड़ा, जोहड़ माजरा, चंद्रो, ब्राह्मण माजरा, दयाना, डाचर, नगली और महनमती में आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

रेवाड़ी में सामूहिक विवाह समारोह में 23 जोड़ों का होगा गठबंधन। मकर संक्रांति पर होने वाले समारोह की तैयारियां जोरों पर। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव होगी मुख्य अतिथि व अध्यक्षता अशोक सोमाणी करेंगे। https://we.tl/t-SgQ8SnMRQe?utm_campaign=TRN_TDL_05&utm_source=sendgrid&utm_medium=email&trk=TRN_TDL_05 https://we.tl/t-1EdDoPYDyb?utm_campaign=TRN_TDL_05&utm_source=sendgrid&utm_medium=email&trk=TRN_TDL_05 एंकर :: रेवाड़ी में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित सर्वजातीय विवाह समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। मॉडल टाउन स्थित हिंदू हाई स्कूल में 14 जनवरी मकर संक्रांति पर होने वाले समारोह में इस बार 23 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। समारोह में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव मुख्य अतिथि होंगी जबकि प्रतिष्ठित समाज सेवी अशोक सोमाणी समारोह की अध्यक्षता करेंगे। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने अतिथियों एवं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट की ओर से यह 22 वाँ सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है अभी तक ट्रस्ट 479 लड़कियों का विवाह करा चुका है। इस बार विवाह के लिए 34 जोड़ों ने आवेदन करके विवाह का पंजीकरण कराया था। समिति की ओर से जांच पड़ताल के बाद 23 आवेदनों को ही मापदंडों पर खरा पाया गया। समिति ने 11 आवेदन रद्द कर दिए हैं। 14 जनवरी मंगलवार को सभी जोड़ों का सनातन परंपरा के अनुसार पूर्ण रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया जाएगा । मीडिया प्रभारी ने बताया कि हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव समारोह की मुख्य अतिथि होंगी जबकि प्रसिद्ध समाज सेवी एवं पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के प्रधान अशोक सोमाणी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। समाजसेवी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पाटोदा , समाजसेवी संजय संजय बत्रा , रेवाड़ी ब्लॉक समिति के उप चेयरमैन प्रदीप बांबड विशिष्ट अतिथियों के रूप में शिरकत करेंगे 14 जनवरी सुबह 11:15 बजे श्याम बाबा की पूजन से मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी कटला बाजार में बाबा का पूजन समाजसेवी श्यामलाल गोयल करेंगे जबकि समाज सेवी योगराज सोनी अजरका वाले ज्योति प्रज्ज्वलित करेंगे दोपहर 12:30 बजे कटला बाजार से दूल्हा शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का शुभारंभ समाजसेवी नरेंद्र लुगानी करेंगे। यह यात्रा कटला बाजार से शुरू होगी और विभिन्न बाजारों में होते हुए हिंदू हाई स्कूल पहुंचेगी । हिंदू स्कूल में शाम 5:15 बजे दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह की शुरुआत की जाएगी। 5:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। सांयं 7:15 बजे वर वधु एक दूसरे को जयमाला पहनाएंगे, 8:15 बजे बाबा का कीर्तन और 8:30 बजे प्रसाद वितरण होगा ।रात्रि 10:00 बजे सभी जोड़ों का पूर्ण रीति रिवाज से पाणिग्रहण संस्कार कराया जाएगा तथा रात्रि 11:15 बजे विदाई संपन्न होगी । ट्रस्ट के चेयरमैन रामकिशन गंडाला वाले , प्रधान प्रवीण अग्रवाल सातों वाले, उप प्रधान मनोज गोयल, सचिव शरद गोयल अजमेर वाले, कोषाध्यक्ष गोविंद सिंघल चूरू वाले, मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा रंगकर्मी सरपरस्त महेश चंद्र पतसरिया वृंदावन वाले, ट्रस्टी राजीव गोयल, दीपक अग्रवाल पाल्हावासिया, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रवीण डाटा, सतीश अग्रवाल फर्नीचर वाले ने नगर के सभी नागरिकों से अपील की है कि मकर संक्रांति पर इस समारोह में शामिल होकर वर वधु को अपना आशीर्वाद दें तथा बाबा का प्रसाद ग्रहण करें।