बाबैन राकेश शर्मा/पिछले कई दिनों से बाबैन पुलिस क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दे रही हैं क्षेत्र में जहां गस्त बढाई गई है वही कई जगहों पर नाका बंदी कर वाहनों की गहनता से जांच भी की जा रही तो कही अपरिचित व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही है। इसी कड़ी के दौरान बाबैन के मुख्य बाजार व क्षेत्र के गांव बीड़ मंगोली में पुलिस टीम वाहन चालकों की गहनता से जांच करती हुई दिखाई दी और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो के साथ सख्त रवैया अपनाया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया की क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपराध बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा की यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के साथ सख्ती के साथ निपटा जाएगा। थाना प्रभारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा की यदि कोई क्षेत्र में नशा बेचने का कार्य करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस दे , सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी। उन्होंने कहा की बिना नंबर प्लेट, या फिर प्रेशर हॉर्न लगा कर घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया है और कई वाहन चालकों के प्रेशर हॉर्न उतरवाए गए है और आगामी समय में भी अभियान जारी रहेगा।इस अवसर पर उप निरीक्षक रामपाल, नरेश कुमार, एसपीओ गुलाब सिंह, प्रवीन कुमार मौजूद रहे।