नेवी की परीक्षा देने दोस्तों के साथ शिमला जा रहा था घायल आशीष
पिहोवा। नेशनल हाईवे 152 डी पर  गांव संधौला ने निकट टोल प्लाजा से लगभग तीन किलोमीटर दूर ट्रॉले से टकराई कार में आग लगने से उसमें सवार तीन युवक जिंदा जल गए। जबकि चौथा बुरी तरह झुलस गया। जख्मी हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। जिसने कड़ी मशक्कत के बाद के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक रोहतक के गांव पिलाना निवासी गौरव 20 वर्ष,  आदित्य 21 वर्ष गांव खरावड़ रोहतक, नितेश 18 साल गांव जसराना जिला सोनीपत और आशीष जिला झज्जर कर में सवार होकरहिमाचल की तरफ जा रहे थे बताया जा रहा है कि जख्मी हुए आशीष का नेवी में भर्ती के लिए एग्जाम था। जिसके लिए वह शिमला जा रहा था। साथ में तीन दोस्त आदित्य, नितेश और गौरव भी घूमने के लिए चल पड़े। पबनावा से पहले स्थित टोल प्लाजा से 3 किलोमीटर दूरी पर कार सामने चल रहे एक ट्राले से टकरा गई। ट्राला राजस्थान की तरफ से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था। देखते ही देखते आग की लपटों ने कार को घेर लिया। शीशा तोड़कर आशीष झुलसी हालत में किसी तरह बाहर निकल आया। जबकि आदित्य, नितेश और गौरव अंदर बुरी तरह फंस गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोहा तक पिघल गया। हादसे में तीनों की मौत हो गई। जांच अधिकारी सतीश व मुकेश ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर यहां बुला लिया गया है। बयान दर्ज करके ट्राला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *