भाजपा मंडल बाबैन के कार्यकत्र्ताओं की बैठक का हुआ आयोजन
बाबैन, 9 जुलाई (राजेश कुमार) : भाजपा के वरिष्ठ नेता व लाडवा से पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी ने कहा कि लाडवा विधानसभा के गांवों में विकास कार्यों में तेजी आने के साथ साथ लोगों को ज्यादा से ज्यादा जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। लाडवा विधानसभा में लोगों की जो भी समस्याएं है उन्हें गंभीरता से लिया लिया गया है और उन्हें जल्दी से जल्दी दुर करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को मिलेगा। प्रदेश के 24 लाख परिवारों को हर साल 1 हजार किलोमीटर की रोडवेज से मुक्त यात्रा का तोहफा हैप्पी कार्ड के रूप में दिया है। नायब सरकार गरीबों के हित की सरकार है के संकल्प के साथ चल रही हैं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। हरियाणा में बुजुर्गों को सर्वाधिक 3 हजार पैंशन, हर गरीब को मुफ्त इलाज, हर घर को नल से जल, सोलर योजना का लाभ और हरियाणा में आसानी से बीपीएल कार्ड का रास्ता मोदी जी और नायब जी के नेतृत्व में साफ हुआ है।
डॉ. पवन सैनी किसान विश्राम गृह बाबैन में भाजपा मंडल बाबैन के कार्यकत्र्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मंडल प्रधान जसविन्द्र जस्सी, महासचिव रिंकू कश्यप, किशोरी लाल, गुरनाम मंगौली, पूर्व प्रधान विनोद सिंगला, सुरेश कश्यप, सतबीर मंगौली, बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला, चेतन शर्मा, डिंपल सैनी, राय सिंह, नैब इशरहेडी, शिव कुमार लखमड़ी, शिवदयाल झंडौला, राजकुमार बेदी, हुषन पाल, वेदप्रकाश बुहावी के अलावा अनेक भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे। डॉ. पवन सैनी ने कहा कि लाडवा उपमंडल के भवन के लिए मुख्यमंत्री ने 25 करोड रुपए की राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अभी तक कम लोगों को मिला है जिस पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गंभीरता से काम करने का आश्वासन दिया है। डॉ पवन सैनी ने सरपंचों को आ रही समस्याओं को मुख्यमंत्री ने दुर कर दिया है और अब सरपंचों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लाडवा विधानसभा के विकास को लेकर रोड मैप तैयार करवा दिया है और लाडवा में विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।