मानसून का दौर चल रहा है। खेती-किसानी वाले क्षेत्रों में हो रही झमाझम बरसात के बीच आलू, टमाटर और प्याज के भाव आसमान छूने लगे हैं, जिससे आम लोगों के घर का बजट तक बिगड़ने लगा है।
मंडी से लेकर खुदरा बाजार तक के दाम में बड़ा असर देखने को मिला है। खुदरा बाजार में टमाटर शतक लगा चुका है। जबकि, प्याज 50 और आलू 32 से 35 रुपए पर पहुंच गया।
आलू-प्याज के थोक व्यापारी संजय मक्कड़ बताते है कि बरसात की वजह से स्थानीय क्षेत्र में भी किसान की फसल प्रभावित हुई है।
पानी लगने की वजह से प्याज अब दागी हो रहा है। जिससे किसानों को ट्रालियां तक यूं ही फैंकनी पड़ रही है। दूसरी ओर, आलू की बात करें तो अब की दफा पैदावार कम हुई है।