श्री जगन्नाथ मंदिर में 130वां वार्षिक भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2024) निकाली गई। रथयात्रा में रामलला की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। भगवान जगन्नाथ के रथ को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया था। दरबार को कोलकाता के सुगंधित फूलों से सजाया गया था।
नरेंद्र जिंदल ने किया संचालन
भक्तिमय रस से सराबोर यात्रा अमर भवन चौक स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से दोपहर बाद भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा शुरू हुई और मेन बाजार,धारी चौक, गुड़ मंडी, कलंदर चौक, वीर भवन चुंगी, माई जी कॉलोनी से होते हुए प्राचीन देवी मंदिर पहुंची और यहां नारियल चढ़ा कर माता रानी का दर्शन करने के बाद वापस जगन्नाथ मंदिर पहुंची। रथयात्रा उत्सव नरेंद्र जिंदल ने संचालन किया और नरेश कंसल को भगवान जगन्नाथ के भात के प्रसाद की जिम्मेदारी निभाई।
छप्पन भोग का चढ़ाया प्रसाद
श्री जगन्नाथ भगवान की पूजा के लिए भक्त सुबह से ही छप्पन भोग का प्रसाद को चढ़ाया। योगेश रतन गुप्ता ने 108 ज्योत के साथ प्रभु की आरती की। इसके बाद ऊंट, परी, श्रीराम लला, इंद्र की मनोहारी झांकी श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के साथ चली।