NEET UG paper leak राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी 2024) परीक्षा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। खरगे ने केंद्र की आलोचना करते हुए दावा किया कि भाजपा-आरएसएस प्रशासन ने पूरी शिक्षा व्यवस्था पर नियंत्रण करके “शिक्षा माफिया” को बढ़ावा दिया है।
खरगे ने इसी के साथ नीट-यूजी की दोबारा परीक्षा की मांग भी दोहराई। ‘एक्स’ पर खड़गे ने लिखा,
मोदी सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि नीट-यूजी में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। लाखों युवाओं से यह सरासर झूठ बोला जा रहा है। उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है।

खरगे ने आगे कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अनियमितताएं केवल कुछ जगहों पर हुई हैं। यह भ्रामक है। भाजपा-आरएसएस ने पूरी शिक्षा व्यवस्था पर नियंत्रण करके शिक्षा माफिया को बढ़ावा दिया है।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार हमारी शिक्षा प्रणाली को नष्ट करने पर तुली हुई है।

सरकार के सामने रखी दो मांगें

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि हम अपनी मांग दोहराते हैं-

  • NEET-UG को फिर से आयोजित किया जाना चाहिए। इसे पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन आयोजित किया जाना चाहिए।
  • सभी पेपर लीक घोटालों की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में गहन जांच की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *