देश भर में 500 करोड़ रुपये का फ्रॉड करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। यह सभी शातिर लोगों को मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) में फंसाते थे और उनको झांसा देते थे कि यदि वे अपनी नीचे लोगों को लाएंगे, तो उनके बिजनेस का कुछ परसेंट उनको भी मिलेगा।
यानी डाउनलाइन का बिजनेस अपलाइन के हिस्से भी आएगा। दूसरी ओर बीते साल इन शातिरों ने एक्सटी डॉट कॉम पर टोकन जारी किया था, जबकि एप के माध्यम से सारी ट्रांजेक्शन का दावा करते थे। फिलहाल फरवरी 2024 के बाद से इनवेस्टरों को रुपया देना बंद कर दिया था, जबकि मास्टरमाइंड सहदेव भी पिछले साल ही दुबई जा चुका है।
जानकारों को दिखाते थे प्लान
यह शातिर इस तरह से अपने खेल को अंजाम देते थे, जिसमें वे अपने जानकारों को सेमिनार में बुलाते थे। यहीं से सारा खेल शुरू होता था। इन जानकारों से इनवेस्टमेंट तो ले लेते साथ ही उनको भी झांसा देते कि वे कंपनी ज्वाइन करने के बाद और लोगों को लेकर आएं, जो उनकी डाउनलाइन में लगाए जाएंगे।
डाउनलाइन के बिजनेस का फायदा भी उनकी अपलाइन को मिलेगा। यहीं पर लोग झांसे में आ गए और शातिर अपना खेल कर गए। अंबाला में ही इन शातिरों ने करीब एक हजार लोगों को अपने साथ जोड़ लिया। दूसरी ओर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान में भी नेटवर्क बिछाया था और वहां भी इसी तरह से खेल किया गया।