नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से रद की गई यूजीसी नेट, सीएसआइआर यूजीसी नेट और एनसीईटी की परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 10 जुलाई से 4 सितंबर के बीच होगी। पहले यह तीनों परीक्षाएं जून में होनी थीं, परंतु अलग अलग कारणों के चलते परीक्षाओं को रद कर दिया गया। नए शेड्यूल के अनुसार एनसीईटी की परीक्षा 10 जुलाई को होगी।
वहीं यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी और सीएसआइआर यूजीसी नेट की परीक्षा 25 से 27 जुलाई के बीच होगी। एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के मोड में फेरबदल की घोषणा की थी। जिसमें अब ली जाने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा आनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में ली जाएगी।

पहले आफलाइन मोड में हुई थी परीक्षा

एनटीए की नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा पहले (पेन और पेपर आफलाइन) मोड में हुई थी। हालांकि अब यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी।
बता दें कि पहले एनटीए की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसरशिप, जूनियर रिसर्च फैलोशिप और पीएचडी प्रवेश के लिए सीबीटी मोड में ही ली जाती थी, परंतु इस साल शुरूआत में घोषणा की थी कि जून की परीक्षा पेन और पेपर मोड में और एक ही दिन में आयोजित की जाएगी। जून से पहले एजेंसी ने इसी पैटर्न का पालन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *