एडीसी अपराजिता ने अलग-अलग विभागों से जुड़ी शिकायतों का मौके पर ही किया निवारण

अम्बाला, 5 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह द्वारा शुरू किए गए समाधान शिविर से आमजन को काफी लाभ मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर शिकायतों का निवारण करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। शुक्रवार को अम्बाला में जिलास्तर पर आयोजित समाधान शिविर में एडीसी अपराजिता ने आमजन की शिकायतें सुनी।
अम्बाला जिला में कुल 63 शिकायतें आई, जिनमें से 39 शिकायतों का समाधान मौके पर किया गया जबकि 24 शिकायतें समाधान के लिए विभिन्न विभागों के समक्ष भेजी गई।
त्वरित हो समस्याओं का समाधान:- एडीसी अपराजिता
एडीसी अपराजिता ने कहा कि इन समाधान शिविरों का समय प्रात: 9 से 11 बजे तक रखा गया है। इस दौरान अधिकारियों का एक ही ध्येय होना चाहिए कि जो समस्याएं लेकर नागरिक पहुंच रहे हैं उनका त्वरित समाधान निकले। सभी अधिकारी शिकायतकर्ताओं से मधुरता से बात करें व उनकी समस्या का निदान करने का प्रयास करें।
तत्काल बना राशन कार्ड
चुडिय़ाली गांव गुरमीत कौर राशन कार्ड से जुड़ी समस्या लेकर समाधान शिविर में पहुंची थी। उन्होंने बताया कि नया राशन कार्ड बनवाना था। उसे समाधान शिविर के बारे में पता चला। यहां आकर अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी तो तत्काल राशन कार्ड बनाया गया। उसने एडीसी अपराजिता व सीएम नायब सिंह का बहुत बहुत धन्यवाद किया।
इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अदिति, नगराधीश विश्वजीत सिंह, डीएसपी नारायणगढ़ मुकेश कुमार, डीएफएससी अपार तिवारी सहित अन्य सम्बधिंत अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *