करनाल, 5 जुलाई
आज दिनांक 5 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के संस्थापक पदम्भूषण रामविलास पासवान की 78वीं जयंती जुंडला में धूमधाम से मनायी गयी। इस असवर पर लोजपा के वरिष्ठ नेता अनूप सिंह भोला व अन्य कार्यकर्ताओं ने रामविलास पासवान के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान उपस्थित सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए अनूप भोला ने कहा कि दिवगंत रामविलास पासवान देश के शोषितों वंचितों एवं दलितों की प्रखर एवं मुखर आवाज थे। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़नें में समर्पित कर दिया। दलितों को सशक्त बनाने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जायेगा, वे भारतीय राजनीति के महानायक थे।
उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान भारतीय राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक थे। वे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी रहे। वे सोलहवीं लोकसभा में बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। वह 9 बार लोकसभा सांसद तथा 2 बार राज्यसभा सांसद रहे।
इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी के नेता अनूप भोला, रविंद्र पचीसिया, बलविंदर, सरवन नंबरदार, रिंकू, सतीश भोला व सुनील गोला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *