पिहोवा 4 जुलाई – उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि समाधान प्रकोष्ठï शिविर में आमजन प्रतिदिनि अपनी शिकायतों के समाधान के लिए पंहुच रहे हैं। समाधान प्रकोष्ठ शिविर का समय प्रतिदिन कार्य दिवस में 9 से 11 बजे तक का है तथा ये शिविर उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय पिहोवा में प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं।
एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि समाधान प्रकोष्ठï कार्यक्रम बेहद कारगर साबित हो रहा है। प्रत्येक वर्ग के लोग अपनी समस्या को निर्धारित समय में अधिकारियों के समक्ष रख रहे हैं तथा उनकी समस्याओं का निपटान दस्तावेजों की जांच उपरांत सम्बंधित विभागों के अधिकारी कर रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित समाधान प्रकोष्ठï कार्यक्रम में प्रशासन जनता की हर समस्या का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीरवार को आयोजित समाधान प्रकोष्ठï शिविर में कुल 3 समस्याएं पंहुची। इनमें से दो समस्याएं पीपीपी आईडी से सम्बंधित थीं। इसके अतिरिक्त एक शिकायत मनरेगा से सम्बंधित थी, जिसका समाधान मौके पर ही कर दिया गया। इस मौके पर उपमंडल पिहोवा के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थै।