सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा हरियाणा सरकार की उपलब्धियों को लेकर चलाया विशेष अभियान, ग्राम वासियों को दी जाएगी सरकारी योजनाओं की जानकारी

करनाल, 4 जुलाई। सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक परियोजनाओं तथा उपलब्धियों को जन-जन तक पंहुचाने के उद्देश्य से 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभागीय तथा सूचीबद्ध भजन पार्टियां व नाटक मंडलियां गांव-गांव में जाकर लोक गीतों के माध्यम से लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों तथा उपलब्धियों के बारे में जागरूक कर रही है।
भजन मंडली व नाटक पार्टी के लोक कलाकारों द्वारा गांवों में नुक्कड़ सभाएं आयोजित करके चौपालों, सामुदायिक केंद्रों तथा स्कूलों में नुक्कड़ नाटक व लोकगीतों के माध्यम से न केवल सरकार की उपलब्धियों का प्रचार किया जा रहा है, बल्कि सामाजिक बुराइयों की रोकथाम को लेकर भी आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि समाज में फैली बुराइयों को रोका जा सके। लोक कलाकार विशेष प्रचार के दौरान परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, पेंशन, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड मौके पर बनाने को लेकर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, अंत्योदय सरल केंद्र, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है, ताकि आम आदमी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ के निर्देशानुसार प्रदेश में विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में करनाल जिला में उपायुक्त उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में सभी गांवों को कवर करने के लिए 10 विभागीय व सूचीबद्ध भजन मंडली व ड्रामा पार्टी लगाई गई हैं। ये सभी पार्टीयां हर रोज गांवों में पंहुचकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, विकासात्मक परियोजनाओं तथा उपलब्धियों के बारे में जागरूक कर रही हैं। उन्होंने ग्राम पंचायतों, बीडीपीओ, नगर पार्षदों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विशेष प्रचार अभियान के तहत कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपना भरपूर सहयोग दें और नुक्कड़ सभाओं में पंचायती राज के सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, चैयरमेन, नगर पार्षद, नगरपालिका चैयरमेन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि स्वयं उपस्थित रहकर ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागेदारी सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की योजनाओं का संदेश आम लोगों तक पंहुच सके।
बॉक्स: इन गांवों में अब तक हो चुके हैं कार्यक्रम :
जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के तहत अब तक -डींगर माजरा, कल्हेड़ी, गढ़ी खजूर, औंगध, जलाला, मोतिया, महमदपुर, नलीपार, नलीखुर्द, कमालपुर रोडान, बीबीपुर जाटान, जनेसरों, न्योरता, इंद्रगढ़, मुरादगढ़, समानाबाहु, बराणी, सीकरी, बुढनपुर, बड़ौता, बिर्चपुर, स्टौंडी रायपुर जाट्टान, नंगला रोडान, शेरगढ़ टापू गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *