बाबैन 4 जुलाई (राजेश कुमार) : ग्राम पंचायत बाबैन द्वारा वर्षा व बाढ़ के पानी की समुचित निकासी के लिए नालों की सफाई का अभियान जोरों से जारी है ताकि वर्षा व बाढ़ के पानी से किसी को कोई नुकसान ना है। इस अभियान का मकसद वर्षा के दिनों में गंदे पानी के कारण फैलने वाली बीमाङ्क्षरयों पर प्रभावी अंकुश लगाने के अलावा वर्षा के दिनों में सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करना है। बी.डी.पी.ओ. बाबैन जोगेश कुमार की देखरेख में चलाए गए इस अभियान का मुख्य मकसद वर्षा के मौसम में गांव के सभी नालों व नालियों की सफाई सुनिश्चित करना है। बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला उर्फ गोल्डी ने बताया कि वर्षा के दिनों में गांवों में नालियों व नालों की सफाई न होने से वर्षा का पानी अवरुद्ध हो जाता है जिससे मच्छर-मक्खियां पनपती है जो बीमाङ्क्षरयों की जड़ है। वर्षा के दिनों में बाबैन में वर्षा व बाढ़ का पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस जाता है जो लोगों के मकानों, दुकानों व अनाज मंडी में नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि बाबैन में नालों व नालियों की सफाई का विशेष अभियान चलाया गया है ताकि वर्षा के दिनों में फालतू पानी की आसानी से निकासी हो सके और किसी का कोई नुकसान न हो। उन्होंने लोगों, दुकानदारों व खासकर महिलाओं को आह्वान किया कि में घरों व दुकानों से पॉलीथिन को गलियों, नालियों, नालों व सार्वजनिक स्थानों पर ना फेंके ताकि ये पॉलीथिन पानी की निकासी में अवरोधक न बन सके।