बाबैन, 4 जुलाई (राजेश कुमार) : उत्तरी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम बाबैन कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर पावर हाउस में स्थित पीर की मजार पर हवन-यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर बिजली कर्मियों ने सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए आरती एंव प्रार्थना का भी आयोजन किया जिसमें धार्मिक रस्में पं. बालकृष्ण शर्मा रामसरन माजरा ने पूर्ण करवाई। इस अवसर पर एस.डी.ओ. गुरमीत सिंह, जे.ई. विनोद कुमार, सुरेन्द्र सेठी, लवी अरोड़ा, सुच्चा सिंह, अनिल कुमार, गोपी चन्द, संदीप सैनी प्रधान, अमित सचिन, राहुल, प्रवीण कुमार, जितेन्द्र कुमार, जसविन्द्र सैनी, रमेश कुमार, मोहित, लाभ ङ्क्षसह के अलावा अनेक बिजली कर्मियों ने मिलकर सामूहिक रुप से आरती व पूजा अर्चना करवाई गई। इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य यज्ञमान एस.डी.ओ. गुरमीत सिंह ने कहा कि आपस में मिलकर सामूहिक रूप से ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों में आपसी प्रेम और भाई-चारा तो बढ़ता ही है साथ ही उनकी भगवान के प्रति और धार्मिक कार्यों में भी आस्था भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी बिजली कर्मचारियों ने मिलकर लोगों के सहयोग से भंडारे का आयोजन कर जो नेक धार्मिक कार्य किया है वह सराहनीय कदम है। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि वे ऐसे धार्मिक कार्यक्रम अवश्य भाग लेकर सभी की सुख शांति के लिए मंगल कामना करे।