समाधान शिविर में हो रहे तत्काल समाधान, आमजन कर रहे सीएम का धन्यवाद
अम्बाला, 4 जुलाई- हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर ज्यादातर समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है। इससे आमजन को बड़ी राहत मिल रही है। अम्बाला में जिलास्तर पर उपायुक्त कोर्ट व मंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक किया जा रहा है। इस शिविर में जिलास्तर पर डीसी व उपमंडल स्तर पर एसडीएम लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। गुरुवार को अम्बाला जिला में कुल 45 शिकायतें आई जिनमें से 28 शिकायतों का मौके पर ही निवारण कर दिया गया। वहीं 17 शिकायतों को संबंधित विभागों को जल्द से जल्द निवारण के लिए भेज दिया गया है।
मौके पर किया जा रहा समाधान
समाधान शिविर में पहुंचे अम्बाला शहर के बलदेव नगर निवासी केवल कृष्ण चावला ने हरियाणा सरकार की इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह जिला स्तरीय समाधान शिविर में पीपीपी की समस्या को लेकर पहुंचा था। इस दौरान उपायुक्त डॉ. शालीन ने उसकी समस्या को सुना और तत्काल संबंधित कर्मचारी के समक्ष शिकायत को भेजा। उनकी फैमिली आईडी में जो त्रुटि थी, उसे ठीक कर दिया गया। वह इस समस्या को लेकर काफी परेशान था। इसके लिए उन्होंने डीसी व हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया।
परिवार पहचान पत्र में त्रुटि हुई ठीक
अंबाला शहर के न्यू मिलाप नगर वासी अभिषेक ने बताया कि उसके परिवार पहचान पत्र में पता गलत था। समाधान शिविर के बारे में पता चला तो यहां गुरुवार को शिकायत लेकर पहुंचा। शिकायत पर तत्काल सुनावाई हुई और पीपीपी में पता बदल दिया गया। इसके लिए सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद है।