नई दिल्ली: कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) से दूरी बना ली है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आज कहा कि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी। उनके इस बयान के बाद विपक्षी गठबंधन की एकता सवालों के घेरे में आ गई है। जयराम रमेश ने कहा कि आप के साथ उनके गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है।
महाराष्ट्र और झारखंड में साथ लड़ेंगे चुनाव : जयराम रमेश
जयराम रमेश ने कहा, विपक्षी गठबंधन में ऐसा कोई तय फार्मूला नहीं है, जिसे विधानसभा चुनाव में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, गठबंधन उन राज्यों में मिलकर लड़ेगा जहां कांग्रेस नेता व अन्य गठबंधन के नेताओं के बीच सहमति बनेगी, लेकिन जहां सहमति नहीं बन पाएगी, वहां अलग-अलग चुनाव लड़ा जाएगा। हालांकि जयराम रमेश ने क्लियर कर दिया है कि महाराष्ट्र व झारखंड में विपक्षी गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ेगा।
पंजाब में विपक्षी गठबंधन का कोई जनबंधन नहीं
कांग्रेस महासचिव ने कहा पंजाब में विपक्षी गठबंधन का कोई जनबंधन नहीं है। वहीं हरियाणा में हमने ‘आप’ को लोकसभा चुनाव में एक सीट दी थी, पर मुझे नहीं लगता कि विधानसभा चुनाव में कोई गठबंधन होगा। ‘आप’ खुद कहा है कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होगा। कांग्रेस व ‘आप’ ने दिल्ली और हरियाणा में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन पंजाब में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ीं थी।
दिल्ली में ‘आप’ से गठबंधन पर पार्टी को नुकसान हुआ
पंजाब में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के बाद कहा गया कि दिल्ली में ‘आप’ के साथ गठबंधन से पार्टी को नुकसान हुआ और अगर पार्टी अकेले चुनाव लड़ती तो ज्यादा बेहतर प्रदर्शन होता। यही वजह है कि अब कांग्रेस ने आप से दूरी बना ली है और विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है।