अम्बाला 03, जुलाई- मुख्यमंत्री नायब सिंह की नई पहल समाधान शिविर के आम नागरिक की समस्याओ के समाधान को लेकर बुधवार को डीसी कोर्ट रूम मे समाधान शिविर लगाया गया जिसकी अध्यक्षता डीसी डा0 शालीन ने की। उन्होने समाधान शिविर मे आए लोगो की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक समस्या का तत्परता से समाधान करें।
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला अंबाला मे प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर लगाये जा रहे है। बता दे कि जिले मे समाधान शिविर जिलास्तर व उप मण्डल स्तर पर लगाया जाता है जिसमे जिला स्तर पर डीसी डा0 शालीन व उप मण्डल स्तर पर एसडीएम लोगों की समस्याओं को सुनते है।
03 जुलाई को जिलें मे कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 49 शिकायतो का मौके पर ही समाधान किया गया व शेष 18 शिकायतों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियो को शांैपकर उन्हें तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए गए।
हरियाणा सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद:-
अंबाला छावनी पटेल नगर निवासी रितु ने बताया कि वह डीसी कोर्टरूम समाधान शिविर मे दो समस्याएं फेमिली आईडी और बीपीएल कार्ड संबधी लेकर आई थी। समाधान शिविर मे डीसी साहब ने मेरी समस्या को सुना और तत्काल निर्देश देकर मेरी दोनों समस्याओं का समाधान करवा दिया। समाधान शिविर जैसी एक अच्छी पहल शुरू करने के लिए हरियाणा सरकार का बहुत- बहुत धन्यवाद।
इस मौके पर एडीसी अपराजिता, एएसपी श्रृष्टि गुप्ता, एसडीएम दर्शन कुमार, नगर निगम संयुक्त आयुक्त अदिति, सीटीएम विश्वजीत सिंह, डीएसपी विरेन्द्र, डीडब्ल्यूओ अनु बंसल, डीएफएससी अपार तिवारी के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।