कुरुक्षेत्र, 03 जुलाई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बुधवार को एम फार्मेसी, एमए फाइन आर्ट्स, एमएफए व एमए संगीत में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाएं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि केयू आर्ट्स  फैकल्टी ब्लॉक एक में एम फार्मेसी में दाखिले हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा में 124 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं इसी केन्द्र में एमए फाइन आर्ट्स के लिए 39 व इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज केंद्र में आयोजित एमए फाइन के लिए 88 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। उन्होंने बताया कि आर्ट्स फैकल्टी के ब्लॉक एक में एमए संगीत के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 48 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि 4 जुलाई को एमएससी बायोकेमिस्ट्री के दाखिले के लिए प्रातः 10 बजे, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के लिए दोपहर 12 बजे, एमएससी बॉटनी के लिए दोपहर 3 बजे प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को एमएससी होम साइंस (फूड, न्यूट्रिशियन एंड डायटिक्स) के लिए प्रातः 10 बजे, होम साइंस (ह्यूमन डेवलपमेंट) के लिए दोपहर 12 बजे तथा एमए संस्कृत में दाखिले के लिए दोपहर 3 बजे प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *