नागरिक उड्डयन विभाग, पीडब्लूडी विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों की हुई बैठक
अम्बाला, 3 जुलाई- अम्बाला के निर्माणाधीन सिविल एन्क्लेव (घरेलू हवाई अड्डा) से जल्द ही फ्लाईट शुरू होगी। इसके निर्माण कार्य और हवाई अड्डे को सुचारू रूप से चलाने को लेकर जो भी आवश्यक प्रबंध किए जाने हैं, उनसे जुड़े विभाग तेजी से कार्य कर रहे हैं। हरियाणा सरकार का नागरिक उड्डयन विभाग इस पर नजर बनाए हुए है और समय-समय पर दिशा निर्देश दे रहा है। इसी को लेकर बुधवार को चंडीगढ़ में नागरिक उड्डयन विभाग, पीडब्लूडी विभाग और अन्य विभागों के बीच बैठक हुई।
एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान नागरिक उड्डयन विभाग के बीच एयरपोर्ट को चलाने के लिए जरुरी स्टॉफ को लेकर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विस्तार से बातचीत की गई। इस दौरान सिक्योरिटी स्टॉफ की आवश्यकता पर चर्चा हुई। बैठक में एयरपोर्ट चलाने को लेकर जरूरी स्टॉफ की संख्या तय की गई। इस संबंध में अब नागरिक उड्डयन विभाग जल्द ही प्रपोजल बनाकर अप्रूवल के लिए भेजेगा।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। यह प्रयास है कि आने वाले कुछ महीनों में ही अम्बाला के इस अड्डे से फ्लाईट शुरू हो जाएंगी। इससे अम्बाला वासियों के साथ-साथ आसपास के अन्य जिलों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।