पिहोवा 2 जुलाई उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा उपमंडल पिहोवा में आयोजित किए जा रहे समाधान प्रकोष्ठ शिविरों की कड़ी में मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं का समाधान किया गया।
एसडीएम अमन कुमार मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित समाधान प्रकोष्ठ शिविर में आमजन की समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 8 समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखी गईं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की सहायता के लिए आयोजित समाधान प्रकोष्ठ शिविर बेहद कारगर सिद्ध हो रहे हैं। इससे लोगों को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे। निर्धारित समय में लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सभी विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर मिलते हैं, जिससे किसी भी व्यक्ति को अपनी समस्या का निवारण शीघ्र मिलता है। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।