करनाल, 2 जुलाई। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से टीबी प्रोजेक्ट के तहत पांच मरीजों को न्यूट्रिशन राशन किट वितरित की गई। यह राशन किट जिला रैडक्रास सोसायटी के चेयरमैन व उपायुक्त उत्तम सिंह के आदेशानुसार वितरित की गई है।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक ने कहा कि उपायुक्त उत्तम सिंह की तरफ से व भारतीय रेडक्रास हरियाणा राज्य के महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल के दिशा निर्देशन में संचालित टीबी प्रोजेक्ट के तहत मरीजों को पांच टीबी मरीजों को न्यूट्रिशन राशन किट निशुल्क प्रदान की है।
रेडक्रॉस सचिव ने कहा कि रेड क्रॉस टीम द्वारा चयनित पांच टी. बी. ग्रस्त मरीजों जो की रामनगर, विजयनगर, पाल नगर, सैदपूरा के निवासी हैं को न्यूट्रिशन युक्त राशन किट वितरित की गई। उनसे उनकी बीमारी संबंधित समस्याओं के बारे में चर्चा की गई व नियमित दवाइयां लेने तथा पौष्टिक खाना जैसे कि प्रोटीन युक्त आहार लेने बारे में बताया गया।