जन सम्पर्क विभाग की तरफ से 1 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा विशेष प्रचार-प्रसार अभियान, नियमित और अनुबंधित ड्रामा पार्टियां बड़े गांवों में देंगी कार्यक्रम
अम्बाला, 30 जून- सूचना जनसम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की तरफ से 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाएगा। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान अम्बाला जिला के सभी गांवों और शहरों के वार्डों को कवर किया जाएगा। इस जिले में विभागीय, नियमित और सूचीबद्ध ड्रामा पार्टियां कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों को नागरिकों के समक्ष रखा जाएगा।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनोज कौशिक ने बताया कि सूचना, जनसम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के महानिदेशक मनदीप बराड़ के निर्देशानुसार हरियाणा प्रदेश में 1 से 31 जुलाई तक विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान प्रदेश सरकार की साढ़े 9 सालों की उपलब्धियों, नीतियों, योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए विभागीय नियमित, अनुबंधित और सूचीबद्ध पार्टियां गांव-गांव में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं पर नई धुनों के साथ विकास गीत एवं रूचिकर ड्रामा इत्यादि तैयार करवाए गए हैं जिनका कथानक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के ऊपर है।