अम्बाला, 30 जून
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के हृदय कौशल, कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) के मार्गदर्शन में हरियाणा भर में आयोजित टाबर उत्सव की आज 30 जुन को सम्पन हुआ।
इसमें अंबाला जिला मे 9 से 12 के विभिन्न सरकारी स्कूलों के लगभग 40 से 50 विद्यार्थियों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बी. सी. बाजार (अंबाला) में, टाबर उत्सव के तहत किताबी ज्ञान के साथ साथ आधुनिक मूर्तिशिल्प क्ले मॉडलिंग, रिलीफ एवं 3 डी स्कल्पचर आर्ट में मूर्तिकला, पेंटिंग, सोप कार्विंग, स्टोन पेंटिंग, क्लोज पेंटिंग , क्ले, पीओपी (अन्य माध्यम) वेस्ट मैटेरियल के प्रयोग से विभिन्न वस्तुओं को बनाने का हुनर हरियाणवी संस्कृति पर आधारित सिखाया गया। टाबर उत्सव समर कैंप 1 जून से 30 जून तक सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ग्रीष्मकालीन अवकाश में आयोजित किया गया था।